
पन्ना/गुनौर। गुनौर में स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल शिक्षण संस्थान में आज दिनाक 01 अगस्त 2021 को समाज के तीनों महापुरुषों की सामूहिक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कुर्मी क्षत्रिय समाज के द्वारा पन्ना जिले के नगर गुनौर में आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर तीनों महापुरुषों के छायाचित्र पर कुर्मी क्षत्रीय समाज पन्ना के जिला अध्यक्ष सेवा लाल पटेल एवम् संरक्षक बद्री पटेल द्वारा पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें कुर्मी समाज सहित सर्व समाज के सामाजिक एवम् राजनैतिक सहित स्वजातीय बंधु द्वारा श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होकर समस्त लोगों द्वारा क्रमबद्ध तीनों महापुरुषों के छायाचित्र पर नम आंखों से उन्हें याद कर पुष्प अर्पित किए गए एवम् लोगों द्वारा क्रमबद्ध संस्मरण कर उन्हें याद किया गया,श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कृषि मंत्री एवम् पूर्व सांसद डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया सहित गुनौर विधानसभा के विधायक शिवदयाल बागरी, एडवोकेट रामभगत पटेल, पूर्व विधायक महेंद्र बागरी, पूर्व विधायक फुंदर चौधरी, ममता शर्मा, युवा नेता शंकर पटेल, कल्लू पटेल, मलखान सिंह बैंस, राजकरण पटेल एवम् संचालन कर्ता एडवोकेट सूर्यकुमार पटेल सहित पन्ना जिले के हजारों साथी उपस्थित रहे।