खास खबरडेली न्यूज़

कोरोनाकाल का सूखा राशन खा गए माफिया, बच्चों को राशन वितरण में भ्रष्टाचार, खाद्य अधिकारी मौन

ईशानगर। क्षेत्र के ग्राम पठादा मजरा के अंतर्गत दिसम्बर से फरवरी माह तक कोरोना काल में वितरित किए गए सूखे राशन के वितरण में भ्रष्टाचार किए जाने की शिकायत सामने आयी है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि निर्धारित मापदण्ड के तहत इस समय में राशन वितरित नहीं किया गया। शारदा तेजस्विनी स्वसहायता समूह के द्वारा राशन वितरण में लापरवाही की गई है। अब शिकायत सामने आने के बाद महिला बाल विकास विभाग जहां मौन है तो वहीं सीएसी ने जांच की बात कही है। उल्लेखनीय है कि शासन के नियमानुसार प्राथमिक शालाओं और आंगनबाड़ी में आने वाले बच्चों को 6 किलो 300 ग्राम गेहंू एवं एक किलो 100 ग्राम चावल प्रतिमाह उपलब्ध कराया जाना था। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ बच्चों को समूह के द्वारा 3 किलो गेहूं और 500 ग्राम चावल ही उपलब्ध कराया गया है। लगभग 74 दिनों के इस राशन में समूह संचालक के द्वारा गोलमाल किया गया है। स्थानीय लोगों ने मामले की जांच कराने की मांग की है। 

क्या बोले अधिकारी

इस मामले में बीआरसी सुनीता प्रजापति ने कहा कि कम राशन मिलने की शिकायत आपके द्वारा प्राप्त हुई है। राशन वितरण की जिम्मेदारी शिक्षकों की रहती है कि वे अपनी देखरेख में इसका वितरण सुनिश्चित कराएं। यदि लापरवाही की गई है तो कार्यवाही करेंगे।सीएसी अनीस खान ने स्वीकार किया पठादा मजरा, नाथनपुरवा और टिकरापुरवा के कुल 185 बच्चों को तीन माह के लिए 18 क्विंटल गेहूं और 3 क्विंटल चावल वितरण हेतु समूह को दिया गया था। यदि इसमें से कम वितरित हुआ है तो कार्यवाही के लिए लिखेंगे। उधर महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी मंजू जैन ने कहा कि हमारे पास इस संबंध में अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं आयी है। यदि शिकायत मिलती है तो जांच उपरांत समूह पर कार्यवाही करेंगे। 

सेल्समैन पर राशन न देने के लगाए आरोप

छतरपुर। बक्सवाहा तहसील के ग्राम बाजना से आए ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में आवेदन देकर सेल्समैन पर राशन न देने के आरोप लगाए हैं। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि सेल्समैन के द्वारा कई माह का राशन वितरित नहीं किया गया है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के द्वारा गरीबों को मुफ्त अनाज देने की घोषणा की गई थी लेकिन सेल्समैन ग्रामीणों को राशन न देकर बाजार में अनाज बेचा जा रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि सेल्समैन को हटाकर किसी अन्य सेल्समैन को रखा जाए एवं सभी लोगों को खाद्यान्न सामग्री दिलाई जाए। ग्रामीणों ने बताया कि सेल्समैन कुछ परिचितों को ही खाद्यान्न बांटता है। आवेदन सौंपने वालों में नंदलाल, रामकिशोर विश्वकर्मा ,हरिशंकर विश्वकर्मा, रूपनारायण विश्वकर्मा, रंजन यादव, रतिराम पटेल, जमुना विश्वकर्मा, कमलेश विश्वकर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!