तबादला फर्जीवाड़े में सचिव को भोपाल क्राईम ब्रांच ने ग्राम गिलोहां से पकड़ा
तत्वप्रकाश पाठक, लवकुशनगर

लवकुशनगर। मध्य प्रदेश प्रशासन इस समय हर विभाग में स्थानंतरण कर रही जसमे प्रशासन ने स्थानंतरण की अंतिम तारीख पहले 30 जुलाई थी फिर 8 अगस्त कर दी थी जिले के शिक्षको अपना स्थानंतरण करवाने के लिए आवेदन दिये थे उन आवेदनों में विधायक सांसद की फर्जी अनुसंसा लिखकर मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचा दिये गये जँहा पर फर्जी अनुसंसा करने के मामले का खुलासा हुआ।इस पूरे मामले को क्राईम ब्रांच भोपाल सौंप दिया गया उसी मामले में क्राईम ब्रांच भोपाल लवकुशनगर जनपद पंचायत के ग्रांम पँचायत अटकोंह सचिव कैलाश यादव निवासी गिलोहां को घर पकड़ कर भोपाल ले गयी।सचिव यादव इस पूरे मामले का जालसाज बताया जा रहा है क्राईम ब्रांच अब इन सचिव महोदय इस फर्जीवाड़े तबादला के सदस्यों और इस गिरोह का खुलासा करवा सकती है मामले के सम्बंध में लवकुशनगर थानां प्रभारी धन सिंह नलवाया से बात की तो उन्होंने बताया मामले जो में लोग संदिग्ध है उनको क्राईम ब्रांच की टीम पूछ ताछ के लिए पकडऩे आई है जिले के जिन शिक्षकों के ट्रांसफर की फर्जी अनुशंसाये मिली हैं उनमे श्रीकांत चतुर्वेदी को राजनगर छतरपुर से शासकीय प्राथमिक शाला जिन्ना, राकेश कुमार अहिरवार को छतरपुर से शासकीय प्राथमिक शाला लवकुश नगर छतरपुर, परमानंद अहिरवार को छतरपुर से लाखा छापर छतरपुर, रमाशंकर तिवारी को लवकुश नगर से बजरंग पुर विकासखंड छतरपुर, निर्मल लकड़ा को नाहरपुर से लवकुशनगर छतरपुर, मुन्ना खां को रतनपारा से लवकुश नगर छतरपुर, शिवसंत अहिरवार को नौगांव से गौराहार, अजय अहिरवार को नाहरपुर से बगौता छतरपुर, देवी चरण अहिरवार को लवकुश नगर से लवकुशनगर दूसरे स्कूल, चंद्रपाल को खेड़ा संकुल से छतरपुर, रमा राय नाहरपुर छतरपुर से नाथनपुर, दिनेश कुमार शिवहरे संगारपुर संकुल से कितपुरा, रामबाबू प्रजापति को बछोन से लतपुर नगर, राकेश सिंह यादव को कुर्रा से छापर छतरपुर। ट्रांसफर किये जाने की हैं।भोपाल क्राईम ब्रांच से जो अधिकारी आये थे उनमें एक थानां प्रभारी दो उपनिरीक्षक और चार आरक्षको के साथ लवकुशनगर थाने से आरक्षक रविन्द्र सचान साथ मे रहे।