स्वच्छ भारत अभियान के तहत कचरा गाड़ी शुरू करने वाली पहली ग्राम पंचायत बनी मऊसहानियां
हरी झंडी दिखाकर सरपंच जयदेव सिंह बुन्देला ने किया रवाना
मऊसहानियां। भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के सपने को साकार करने के लिए शासन प्रशासन द्वारा तमाम योजनाएं लागू की जा रही है। इस असर धीरे धीरे ही सही देखने को मिल रहा है। ग्राम पंचायतों में प्रत्येक घरों में शौचालय बनाए जा रहे हैं। नगरीय निकाय क्षेत्रों में भी शुलभ कॉम्पलेक्सों का निर्माण किया जा रहा है। ताकि लोग खुले में खौचालय न करे और अपने आसपास का वातावरण स्चछ रहे। पर अब ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ भारत के प्रति जागरूकता देखने को मिल रही है। इसका उदाहरण छतरपुर जिले के अंतर्गत आने वाली एक ग्राम पंचायत में देखने का मिला जहां घरों से कचरा उठाने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा कचरा उठाने की गाड़ी को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। गौरतलब है कि अभी तक नगरीय क्षेत्रों में नगर पालिका के द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत कचरा वाहन उपलब्ध कराये जा रहे थे लेकिन अब जनपद पंचायत नौगांव की ग्राम पंचायत मऊसहानियां में भी कचरा वाहन की सेवा शुरु की गई है। सरपंच जयदेव सिंह बुन्देला ने गांव में बैटरी वाले ई-रिक्शा के कचरा वाहन को हरी झंडी दिखाई। अब यह वाहन गांव में घर-घर जाकर कचरा एकत्रित हरेगा। पंच परमेश्वर की राशि से यह कचरा वाहन लिया गया है। अब गांव का कचरा कचरा संग्रहित कर उससे खाद बनाया जायेगा।
छतरपुर जिले के पर्यटन ग्राम मऊसहानियां जहां अजेय योद्धा महाराजा छत्रसाल ने अपनी छावनी बनाई थी। उस ग्राम पंचायत ने एक और इतिहास लिख दिया है। ग्राम पंचायत के युवा सरपंच जयदेव सिंह बुन्देला द्वारा बुधवार को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करते हुए अपनी ग्राम पंचायत में पहली चलित कचरा गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच जयदेव सिंह बुन्देला ने बताया का स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए 10 लाख रूपए की लागत से पंचायत में कचरा प्रसंस्करण केन्द्र बनाया जाएगा। यह कचरा वाहन प्रत्येक घर से कचरा एकत्रित कर प्रसंस्करण केन्द्र तक ले जाकर खाद बनाया जाएगा जो पंचायत के किसानों को नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा जाे भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार करेगा।