छतरपुर पुलिस ने पकड़ा अवैध हथियारों का जखीरा: SP के निर्देश पर हुई बड़ी कार्रवाई,पहले भी पकड़े जा चुके इसी गैंग से अवैध हथियार
छतरपुर/ कोतवाली टीआई अरविन्द्र कुजूर ने फिर पकड़ा हथियारों का जखीरा,SP अमित सांघी के निर्देश पर हुई बड़ी कार्रवाई,पहले भी पकड़े जा चुके इसी गैंग से अवैध हथियार,थाना कोतवाली पुलिस की अवैध हथियार रखने बालों के विरूद्ध लगातार चल रही कार्यवाही, 4 अवैध कट्टे एवं 4 कारतूस कीमत 18,650/- रूपये के किये जप्त, 4 आरोपी गिरफ्तार,अमित सांघी पुलिस अधीक्षक छतरपुर के द्वारा अवैध हथियार रखने बाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही करने जिले के समस्त थाना प्रभारीगणों को निर्देशित किया गया है। ललित शाक्यवार डी.आई.जी. छतरपुर, अमित सांघी पुलिस अधीक्षक छतरपुर के निर्देशन में व विक्रम सिंह अति. पुलिस अधीक्षक एवं रत्नेश सिंह तोमर नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर अवैध हथियार रखने बाले व्यक्तियों के कब्जे से 315 बोर के 04 देशी कट्टे एवं 315 बोर के 04 जिंदा कारतूस, कुल 18,650/- रूपये कीमत के आयुध अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुये जप्त कर 04 आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया है। सभी गिरफ्तार शुदा आरोपीगणों से उनके पास से जप्त अवैध कट्टा एवं कारतूस के स्रोत के संबंध में पूछताछ कर कार्यवाही की जा रही है। मुखबिर की सूचना पर रीजेंसी होटल के बगल में नौगांव रोड छतरपुर पर प्रधान आरक्षक पवन कुमार के द्वारा पुलिस टींम के साथ दबिश देकर आरोपी उम्र 22 वर्ष, निवासी नारायण बाग छतरपुर के कब्जे से अवैध रूप से लिये हुये पाये जाने पर एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं एक 315 बोर का जिंदा कारतूस कीमत 4150/- रूपये के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली छतरपुर में अप.क्र.658/23, धारा-25/27 आयुध अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
2. दिनाँक 15.09.23 को मुखबिर की सूचना पर गायत्री मंदिर के पीछे छतरपुर पर प्रधान आरक्षक संतराम अहिरवार के द्वारा पुलिस टींम के साथ दबिश देकर आरोपी उम्र 21 वर्ष, निवासी छोटी बगराजन के पास अमानगंज मोहल्ला छतरपुर के कब्जे से अवैध रूप से लिये हुये पाये जाने पर एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं एक 315 बोर का जिंदा कारतूस कीमत 4150/- रूपये के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली छतरपुर में अप.क्र.659/23, धारा-25/27 आयुध अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
3. दिनाँक 15.09.23 को मुखबिर की सूचना पर पंचदेव हनुमान मंदिर के पास बड़ा तालाब छतरपुर पर प्रधान आरक्षक मनोज साहू के द्वारा पुलिस टींम के साथ दबिश देकर आरोपी उम्र 23 वर्ष, निवासी अमानगंज मोहल्ला छतरपुर के कब्जे से अवैध रूप से लिये हुये पाये जाने पर एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं एक 315 बोर का जिंदा कारतूस कीमत 5150/- रूपये के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली छतरपुर में अप.क्र.661/23, धारा-25/27 आयुध अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
4. दिनाँक 16.09.23 को मुखबिर की सूचना पर छोटी बगराजन माता मंदिर के पास अमानगंज मोहल्ला छतरपुर पर प्रधान आरक्षक सतेन्द्र सिंह परिहार के द्वारा पुलिस टींम के साथ दबिश देकर आरोपी उम्र 20 वर्ष, निवासी बसारी दरवाजा छतरपुर के कब्जे से अवैध रूप से लिये हुये पाये जाने पर एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं एक 315 बोर का जिंदा कारतूस कीमत 5200/- रूपये के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली छतरपुर में अप.क्र.662/23, धारा-25/27 आयुध अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही में उल्लेखनीय कार्यः- निरी. अरविंद कुमार कुजूर टी.आई. कोतवाली छतरपुर, उनि. छत्रपाल सिंह, उनि. देवेन्द्र सिंह यादव, उनि. हरिराम उपाध्याय, प्रधान आरक्षक-मनोज साहू, राजेश पाठक, सतेन्द्र सिंह परिहार, संतराम अहिरवार, पवन बालमीक, जगदीश यादव, अरविंद कुशवाहा, अजय गुप्ता, आरक्षक- कपिन्द्र घोष, संदीप वर्मा, रूपेश सूत्रकार, मान सिंह, अशोक कुशवाहा, सतेन्द्र सिंह तोमर, प्रकाश अहिरवार, अजय मिश्रा, अनिल माँझी, राजकुमार राजपूत, शिवम यादव, दीपक कुशवाहा, भागचन्द्र, आनंद पटेल एवं प्रधान आरक्षक चालक अशोक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।