मनीष दोसाज और उमेश अग्रोहा बने कैट प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्य
छतरपुर। देश के व्यापारियों की शीर्ष संस्था कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स मध्यप्रदेश के प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों की बैठक बीते दिनों संपन्न हुई जिसमें कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाल कृष्ण भरतिया नागपुर व राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खण्डेलवाल दिल्ली शामिल हुए। अध्यक्षता कैट के प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ग्वालियर ने की। छतरपुर से कैट के प्रदेश संगठन मंत्री गोविन्द दास असाटी के नेतृत्व में छतरपुर के युवा व्यवसायी उमेश अग्रोहा, बृजेश अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, राकेश लोहिया, मुकेश चौबे, मुकेश सोनी, मनीष दोसाज शामिल हुये और अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। कैट के प्रदेश संगठन मंत्री गोविन्द दास असाटी ने बताया कि कार्यक्रम चार सत्रों में सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रथम सत्र में अतिथियों का उद्बोधन, द्वितीय सत्र में प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा संभाग स्तरीय रूप रेखा पर चर्चा, तृतीय सत्र में प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती अंशु गुप्ता के नेतृत्व में महिला उद्यमियों ने अपनी बात रखी। तत्पश्चात केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में कैट से विशेष कार्य करने की अनुशंसा की। चतुर्थ सत्र में सभी जिलाध्यक्षों ने अपने-अपने जिले की समस्याओं एवं समाधानों से सदन को अवगत कराया। छतरपुर से संगठन मंत्री गोविन्द दास असाटी के नेतृत्व में 4 व्यापारियों ने कैट की राष्ट्रीय आजीवन सदस्यता गृहण की जिसमें राकेश लोहिया, मनीष दोसाज, मुकेश चौबे, आनंद अग्रवाल शामिल थे। इस बैठक में सागर संभाग से मनीष दोसाज एवं उमेश अग्रोहा को प्रदेश सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया गया जिस पर उनके शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।