Mentally disturbed people working at dhabas were freed. | अब तक 27 श्रमिकों को मुक्त कराया जा चुका; गांधी जयंती पर 4 श्रमिक हुए मुक्त
गुना28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सोमवार को मुक्त कराए गए श्रमिक
मानसिक विक्षिप्त श्रमिकों को विमुक्त कराये जाने के लिए अभ्युदय अभियान लगातार जारी है। अभी तक 27 मानसिक श्रमिक को मुक्त कराया गया है।सोमवार को चार और श्रमिक मुक्त कराए गए हैं। कलेक्टर द्वारा मानसिक विक्षिप्त श्रमिकों को मुक्त कराने के लिए अपील करते हेल्पलाइन डेस्क नंबर जारी किया गया है।
कलेक्टर तरूण राठी के निर्देशन में जिला एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा जिले में मानसिक विक्षिप्त श्रमिको को विमुक्त कराये जाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिले में अभी तक 27 मानसिक श्रमिक को मुक्त कराया गया है। सोमवार को फिर 4 श्रमिकों को मुक्त कराया गया है। ये ढाबों पर काम कर रहे थे। सोमवार को ए अब्दुल रहीम निवासी त्रिची तमिलनाडु को साजन ढाबा एबी रोड से मुक्त कराया गया। बृजेश कुमार सिंह उर्फ धीरज सिंह निवासी छपरा बिहार को दादू का ढाबा एबी रोड गुना से मुक्त कराया गया। कमल सिंह राजपूत निवासी ग्राम मोहनपुर थाना पंधाना जिला खंडवा को साजन ढाबा एबी रोड गुना से विमुक्त कराया गया। इसी प्रकार दीपक किरार तहसील भितरवार जिला ग्वालियर एबी रोड म्याना में घूमते हुए मिले। उनके परिजनों से चर्चा कर सौपने की कार्यवाही जारी है।
कलेक्टर तरूण राठी द्वारा आमजनों से अपील की गयी है कि विक्षिप्त मानसिक श्रमिको को विमुक्त कराने का अभियान जारी हैं। जिसमें आमजन से अपेक्षा की जाती है कि किसी भी ग्राम एवं कस्बे में विक्षिप्त मानसिक श्रमिक के संबंध में यदि कोई जानकारी प्राप्त होती है तो तत्काल हेल्प लाईन डेस्क नम्बर के प्रभारी श्रम निरीक्षक लालमणि सिंह को सूचित करें। प्रशासनिक हेल्प लाईन डेस्क नम्बर 9039461866 हैं। इस संबंध में कलेक्टर द्वारा सहायक श्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि आगामी 10 दिवस में जिले के मानसिक विक्षिप्त श्रमिकों को मुक्त कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस अभियान को अभ्युदय का नाम दिया गया हैं । मुक्त कराये गये सभी मानसिक विक्षिप्त श्रमिकों को समुचित इलाज के लिए अपना घर आश्रम शिवपुरी के सुपुर्द करते हुए पुर्नवासित कराया जा रहा हैं।
Source link