मध्यप्रदेश

Development Foundation meeting at Sports Prashal, Indore | बढ़ती जनसंख्या के लिए मास्टर प्लान और पानी को लेकर प्लान बनाने की जरूरत

शफी शेख. इंदौरकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

शहर के लिए नए मास्टर प्लान को बनाने एवं लागू करने को लेकर गंभीरतापूर्वक चर्चा चल रही है। शहर की बढ़ती जनसंख्या के लिए पानी का प्रबंध कैसे होगा, इस पर गंभीरतापूर्वक चर्चा कर मास्टर प्लान के साथ पानी को लेकर भी सम्मिलित प्लान बनाने की जरूरत है। यह बात सोमवार को आयोजित डेवलपमेंट फाउंडेशन की बैठक में विभिन्न वक्ताओं ने खेल प्रशाल में कही।

नर्मदा के महंगे पानी को बचा सकते हैं

इस मौके पर पूर्व सिटी इंजीनियर जगदीश डगांवकर ने कहा कि भविष्य में शहरी विकास की अवधारणा के समय, पानी को लेकर भी गहन चर्चा की जाए कि भविष्य में पानी की व्यवस्था कैसी होगी। शहर में तेजी से जनसंख्या भी बढ़ रही है,आने वाले समय में शहर की आबादी करीब 50 लाख तक पहुंच सकती है। उसके लिए भी पानी की व्यवस्था कैसे होगी, इसके नदियों को संरक्षित करने की जरुरत है। साथ ही वाटर प्लानिंग की जाए, उपचारित पानी का सदुपयोग नहीं हो पा रहा है, जबकि उपचारित पानी का पीने के अलावा अन्य घरेलू कार्यों में भी इसका उपयोग किया जा सकता है। नर्मदा के महंगे पानी को बचाया जा सकता है।

महिलाओं के लिए प्रशिक्षण और कार्यशाला

इस अवसर पर एनी पवार ने कहा कि वाटर हार्वेस्टिंग का मतलब है बारिश के पानी को विभिन्न तरीकों से संचित करना या बचाना। इस पर गंभीरता पूर्वक ध्यान देने की जरूरत है। पानी तथा मास्टर प्लान पर साथ-साथ प्लानिंग होना चाहिए। बैठक में आलोक खरे ने कहा कि महिला आरक्षण बिल संसद में पास होने के बाद महिलाओं को संसदीय प्रणाली, परंपराओं तथा संवैधानिक व्यवस्था की जानकारी और प्रशिक्षण की जरूरत है। बैठक में निर्णय लिया गया कि अक्टूबर के द्वितीय सप्ताह में महिलाओं के लिए प्रशिक्षण एवं कार्यशाला आयोजित की जाएगी ।

इसी तरह वरिष्ठ नागरिकों के साथ डिजिटल अवेयरनेस के लिए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के साथ मिलकर 16 अक्टूबर को एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बैठक में शफी शेख तथा अशोक मित्तल ने भी अपने विचार रखें।

विचार-विमर्श करते हुए वरिष्ठजन।

विचार-विमर्श करते हुए वरिष्ठजन।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!