लुटेरी दुल्हन चढ़ी पुलिस के हत्थे… पढ़ें- पूरी कहानी
दो बच्चों की मां, चार शादियां, विवाह के नाम पर ठगने का व्यापार
छतरपुर। ऐसे लोग जिनकी शादी में किन्हीं कारणों से समस्याएं सामने आती हैं उन परिवारों को खोजकर उन्हें शादी के लिए तैयार करना और फिर शादी होते ही नगदी सहित जेवरात लेकर फरार हो जाना। इस तरह के एक फर्जी व्यापार को अंजाम देने वाले गिरोह के दो सदस्यों को बमीठा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इस मामले में पुलिस को वह लुटेरी दुल्हन भी हत्थे चढ़ी है जो मूलत: रीवा की निवासी है, दो बच्चों की मां है और अब तक चार लोगों से फर्जी शादियां कर रफूचक्कर हो चुकी है। पुलिस ने महिला के साथ एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी की तलाश की जा रही है। इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब एक मामले में पत्नि के गुमशुदा होने की रिपोर्ट पर पुलिस विवेचना कर रही थी। ये है मामला बमीठा थाना क्षेत्र के राजेश अहिरवार को विवाह में दिक्कतें आ रही थीं। इसी दौरान सतना निवासी पप्पू कुशवाहा ने अपनी बहिन बताकर एक लड़की सुमन (परिवर्तित नाम) के साथ उसका विवाह करा दिया था। लड़की विवाह के बाद दो जुलाई को अचानक घर से गायब हो गई। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट बमीठा थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने जब इस मामले की पड़ताल की तो लड़की को रीवा के समीप किसी इलाके से बरामद किया गया। लड़की को बरामद करने के बाद रीवा क्षेत्र में उसकी दो शादियों की पुष्टि हुई तो वहीं बमीठा क्षेत्र के ढोडऩ गांव से भी एक शिकायत सामने आयी है। यहां रहने वाले गुलाब यादव ने बताया कि पप्पू कुशवाहा ने उसके छोटे भाई जयपाल का विवाह भी इसी लड़की के साथ हाल ही में कराया था और विवाह के बाद घर ले जाने को लेकर इसके भाई ने विवाद किया था। इस मामले में बमीठा पुलिस ने भी आरोपियों की शिकायत ली थी। पड़ताल में पुलिस ने पप्पू कुशवाहा और लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी की तलाश की जा रही है। इस मामले में गुलाब यादव से शादी के लिए 80 हजार रूपए लेने के आरोप सामने आए हैं जबकि अन्य शादियों में कितनी ठगी की गई इसकी विवेचना बाकी है। पुलिस ने फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।