मामा तेरे राज में कटोरा मेरे हाथ में, फूल नहीं चिंगारी है हम भारत की नारी है: आशा, उषा और आशा सहयोगिनी संघ
Vinod Mishra
छतरपुर। प्रगतिशील संयुक्त कर्मचारी संघ, आशा सहयोगिनी, आशा कार्यकर्ता सहित आठ संघ की महिलाओं ने मोटे के महावीर में एक सभा का आयोजन किया इसके बाद शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट का घेराव कर स्वास्थ्य मंत्री और शिवराज सिंह के नाम सौंपा ज्ञापन अपने अधिकारों एवं मांगों को लेकर जमकर की नारेबाजी जताया आक्रोश आशा, उषा और आशा सहयोगिनी संघ की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया घेराव करने के पूर्व शहर के मोटे के महावीर मंदिर में एक सभा का आयोजन संघ के द्वारा किया गया और अपनी जायज मांगों को लेकर चर्चा की गई इसके बाद शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए सैकड़ों की तादात में महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एवं स्वास्थ्य मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा उन्होंने कहा है कि ?2000 में इतनी महंगाई के दौर में हम अपने परिवार का भरण पोषण कैसे कर सकते हैं इसके लिए सरकार को ध्यान देना होगा कोरोना काल के दौरान अपनी जान जोखिम में देकर जो सेवाएं दी हैं उसका प्रतिफल भी नहीं मिल रहा सरकार हम लोगों के साथ अन्याय कर रही है अभी हम लोगों ने ज्ञापन दिया है यदि हमारे अधिकारों एवं मांगो को पूरा सरकार नहीं करती तो हम लोग जल्द ही उग्र आंदोलन करेंगे कलेक्ट्रेट पहुंची 8 ब्लॉक गौरिहार बक्सवाहा नौगांव ईसानगर बड़ा मलहरा छतरपुर लवकुशनगर राजनगर की समस्त महिलाएं,यह नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी कौरव के मार्गदर्शन में एवं हीरा देवी चंदेल जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में यह कार्यक्रम किया गया जिसमें सचिव शीला अहिरवार, उपाध्यक्ष रेखा खरे, कोषाध्यक्ष नीलम मिश्रा, संभागीय अध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा सहित सैकड़ों की तादात में महिलाओं ने ज्ञापन देते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।