डेली न्यूज़मध्यप्रदेश

छतरपुर टीकाकरण में अव्वल जिलों में शामिल, नौगांव 100% कोविड टीकाकरण करने वाली संभाग की पहली नगरपालिका बनी, 6 नगरपरिषद भी 100% वैक्सीनेशन

छतरपुर प्रदेश का अकेला जिला जिसके 7 नगरीय क्षेत्र में हुआ 100% कोविड टीकाकरण

नौगांव नगर पालिका परिषद 100% कोविड टीकाकरण करने वाली संभाग की पहली नगर पालिका बनी । कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देशन में नगर नौगांव में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ। सीएमओ निरंकार पाठक ने बताया कि कोरोनावायरस के चेन तोड़ने के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी। जिसका लक्ष्य नौगांव में शत-प्रतिशत पूरा हो चुका है। एसडीएम विनय द्विवेदी वा एसडीओपी कमल कुमार जैन एवं तहसीलदार पीयूष दीक्षित ,बीएमओ डॉ रविंद्र पटेल एवं थाना प्रभारी संजय बेदिया , सहित परियोजना अधिकारी अनिल नामदेव के विशेष सह्योग से वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने में सफलता हासिल हुई है।

जिले की गढ़ीमलहरा, खजुराहो, राजनगर, हरपालपुर के बाद अब बड़ामलहरा और घुवारा नगर परिषदों में शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण हो गया। बड़ामलहरा में 11601 व घुवारा में 8552 लोगों का कोविड टीकाकरण किया गया। छतरपुर जिले की 6 नगर परिषदों ने यह उपलब्धि हासिल कर ली है। प्रदेश में छतरपुर जिला एक मात्र जिला है, जहां की 6 नगर परिषदों में शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण हुआ है।

कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने नौगांव, गढ़ीमलहरा, खजुराहो, राजनगर, हरपालपुर बड़ामलहरा और घुवारा के नागरिकों, जन प्रतिनिधियों, आपदा समिति, स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों, टीकाकरण दल के सदस्यों, एसडीएम, सीएमओ, बीएमओ व बीएलओ सहित कर्मचारियों की सराहना की है। कलेक्टर ने पहला डोज लगवा चुके जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह तय समय पर ही दूसरा डोज लगवाएं। जिससे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद मिले। दोनों डोज लगने पर ही कोविड वैक्सीन पूरी तरह से कारगर होती है।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!