खास खबर

विंध्यप्रदेश के निर्माण से विंध्य क्षेत्र में होगा रोजगार का सृजन: विवेक मिश्रा

युवा समाजसेवी विवेक मिश्रा गोलू विंध्य प्रदेश की मांग करते हुए कहते हैं कि अगर विंध्य प्रदेश का निर्माण होता है तो व्यवसाय एवं नए-नए फैक्ट्रियां का  निर्माण होगा एक नई पहचान होगी रोजगार को बढ़ावा मिलेगा शिक्षा स्तर अच्छा होगा एव बेरोजगारी को खत्म करने पर कारागार होगा इससे पहले 1956 पर विधानसभा विंध्य क्षेत्र की शान श्रीनिवास तिवारी अलग प्रदेश बनाय जाने के पक्षधर थे एव प्रस्ताव रखा और बहुत योगदान दिया उसके बाद सन2000 पर दिवंगत सुन्दरलाल तिवारी एनडीए सरकार को पत्र लिख केंद्र सरकार को भेजें एव काफी प्रयासरत रहे और हाल ही में विधायक नारायण त्रिपाठी विंध्य की मांग को लेकर युवाओ का विंध्य का सपना सकार को लेकर अडिग संघर्ष कर रहे हैं हम आप का ससम्मान स्वागत एव आपके साथ है गोलू बताते हैं कि विंध्य प्रदेश अखंड राज्य का प्रस्तावित स्वरूप 24 जिलों में फैला हुआ है जो कि काफी आबादी वाले क्षेत्र हैं जिनमें से बहुत ज्यादा स्तर पर युवा बेरोजगारी के कगार पर हैं अगर विंध्य प्रदेश का निर्माण होता है तो निश्चित ही व्यापक संरचना व्यवसायों नए प्रतिष्ठानों एव उद्योगों का निर्माण होंगे जिनमें से अत्यधिक लोगों को जागरूकता के साथ रोजगार प्रदान किए जायेगे एव शिक्षण संस्थानों और शिक्षा स्तर के क्षेत्र पर सुधार होगा प्राकृतिक सौंदर्य को बढ़ावा दिया जाएगा अनेक लाभकारी योजनाओं का आगमन होगा जिससे समाज में युवा पीढ़ी मे सुधार होगा विंध्य निर्माण से सभी वर्ग को लाभ मिलेगा

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!