बक्सवाहा स्पोर्ट एंड ह्यूमन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में किया व्यापक स्तर पर पौधारोपण
बक्सवाहा। बक्सवाहा में खेल के क्षेत्र में कार्यरत सहयोगी संस्था बक्सवाहा स्पोर्ट एंड ह्यूमन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में एलएनटी कंपनी के सहयोग से व्यापक स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत 2000 से अधिक पौधारोपण का लक्ष्य रखकर एसोसिएशन द्वारा बक्सवाहा नगर सहित आसपास के इलाकों में पौधारोपण कर उन्हें संरक्षित करने का संकल्प लिया जा रहा है।
जिस के संबंध में एलएनटी कंपनी के मैनेजर बजरंगी चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी कंपनी के द्वारा ग्रीनहैंड अभियान के तहत बक्सवाहा ह्यूमन वेलफेयर एंड सपोर्ट एसोसिएशन के सहयोग से पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है जिसके क्रम में बड़ी संख्या में पौधारोपण किया जा रहा है।
तो वही एसोसिएशन के अध्यक्ष कप्तान सिंह परमार ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से एलएनटी कंपनी के सहयोग से हमारे एसोसिएशन के द्वारा संरक्षित स्थान का चयन कर पौधारोपण किया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज 1000 पौधे रोपे गए हैं जिस समय एलएनटी कंपनी के मैनेजर बजरंगी चौधरी एवं एसोसिएशन के विनय खटुआ, प्रिंस यादव, राहुल भंडारी, रवि जैन, सेफाज, मोंटू इत्यादि सदस्य मौजूद रहे।