सागर में CORONA का बढ़ता संक्रमण, 5 दिन में मिले 26 संक्रमित, 10 जिलों में तीसरी लहर का खतरा
10 जिलों में तीसरी लहर का खतरा
प्रदेश का सागर जिला संकमण का हाट स्पॉट बनता जा रहा है। पिछले 5 दिनों में यहां 26 नागरिक संक्रमित मिले हैं। जबकि शेष 51 जिलों में 65 नागरिक पॉजिटिव मिले हैं। टोटल 91 में से 26 यानी मध्य प्रदेश का 29% संक्रमित नागरिक केवल सागर में मौजूद है। आश्चर्यजनक बात यह है कि सरकार तीसरी लहर को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के बजाय सिर्फ अपील जारी कर रही है।
10 जिलों में तीसरी लहर का खतरा
पिछले 4 दिनों में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, सागर के अलावा बड़वानी, बैतूल, होशंगाबाद, राजगढ़, शिवपुरी, दमोह, बालाघाट, छतरपुर, सतना जैसे जिलों में संक्रमण के मामले मिले हैं। इन सभी जिलों में कोरोनावायरस से संक्रमित नागरिक मौजूद है। यह नागरिक कोरोनावायरस के कौन से वेरिएंट संक्रमित हुए हैं, डॉक्टर के पास कोई जवाब नहीं है। शायद वह हालात के गंभीर होने का इंतजार कर रहे हैं।
इनमें से दमोह में तो 4 अगस्त को एक साथ 15 नागरिक पॉजिटिव पाए गए थे। उल्लेखनीय है कि सागर और दमोह एक दूसरे से कनेक्टेड है। कुछ इस प्रकार से जैसे दमोह सागर जिले का उपनगर हो। यदि दोनों की संख्या मिला दी जाए तो स्थिति और भी गंभीर हो जाती है।