मोदी और शिवराज के फोटो वाले थैले कम पड़े, अन्नोत्सव मे 37 हजार उपभोक्ताओं को एक साथ मिलेगा अनाज
अन्नोत्सव कार्यक्रम को भव्य बनाने छतरपुर में प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा भी मौजूद रहेंगे

छतरपुर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत गरीबों सहित विभिन्न श्रेणियों में पात्र लगभग 37 हजार हितग्राहियों को आज जिले की 656 राशन दुकानों से अगस्त माह का अनाज उपलब्ध कराया जाएगा। प्रत्येक हितग्राही को न्यूनतम 10 किलोग्राम अनाज मोदी और शिवराज के फोटो लगे थैले में मिलेगा जिनका अनाज पिछले महीने भी नहीं मिल पाए उन्हें अपने थैले में अनाज लेना पड़ेगा। अन्नोत्सव के लिए जिले भर में व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया है। शुक्रवार को भी जिले के लगभग प्रत्येक गांव में शासकीय कर्मचारियों ने पीले चावल बांटकर हितग्राहियों से अनाज लेने की अपील की है।

प्रभारी मंत्री होंगे शामिल
अन्नोत्सव के कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए छतरपुर में प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा भी मौजूद रहेंगे। वे सुबह 10 बजे ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां 11 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ऑनलाइन संबोधन भी सुना जाएगा। तदोपरांत प्रभारी मंत्री मातगुवां, अनगौर और गुलगंज का भ्रमण करते हुए भोपाल प्रस्थान करेंगे। खाद्य अधिकारी बीके सिंह ने बताया कि इस योजना के पात्र हितग्राहियों को अन्नोत्सव के माध्यम से एक ही दिन में अनाज उपलब्ध कराने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया है। सभी राशन दुकानों पर पर्याप्त मात्रा में अनाज उपलब्ध कराया गया है। अनाज को देने के लिए थैले भी पर्याप्त मात्रा में पहुंच चुके हैं। गांव-गांव में बांटे गए पीले चावलअन्नोत्सव को सफल बनाने के लिए समृद्धि परियोजना से जुड़ी किशोरियों ने ग्राम तिलौहां में पीले चावल वितरित किए। इसी तरह कलानी, पथरगुवां में राशन की दुकानों को सजाया गया। कुछ राशन दुकानेंा के बाहर महिलाओं ने रंगोली भी बनाई। नौगांव क्षेत्र में सीएमओ निरंकार पाठक की अगुवाई में ढोल नगाड़ों और प्रचार वाहन के साथ इस योजना का प्रचार किया गया।