कटनी-इटारसी मेमू को सांसद दिखाएंगे हरीझंडी, खजुराहो में बढ़ाई जाएगी एयर एवं रेल कनेक्टिविटी
छतरपुर। कटनी से इटारसी के बीच 8 अगस्त से शुरू होने वाली मेमू ट्रेन को वर्चुअल रूप से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तथा कटनी खजुराहो लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सांसद वीडी शर्मा ने इस ट्रेन के प्रारम्भ करने हेतु सुझाव दिया था। सांसद श्री शर्मा ने जबलपुर जोन कार्यालय को इस ट्रेन के परिचालन हेतु आवश्यकता जताई थी। श्री शर्मा ने ट्रेन से प्रतिदिन आने जाने वाले यात्रियों को होने वाली सुविधा की जानकारी दी थी।
खजुराहो पर्यटन नगरी में पर्यटकों के लिहाज से सुविधाओं के मद्देनजर तथा पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एयर एवं ट्रेन कनेक्टिविटी को बढ़ाया जाएगा, यह बात दिल्ली स्थित अपने आवास पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने पत्रकार राजीव शुक्ला से मुलाकात के दौरान कही। सांसद श्री शर्मा ने बताया कि शीघ्र ही एक नई सर्वसुविधायुक्त ट्रेन खजुराहो से कानपुर के लिए संचालित होने वाली है और उसे भी लखनऊ तक बढ़ाये जाने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा तुलसी एक्सप्रेस जो कि अभी सप्ताह में 4 दिन झांसी की तरफ से प्रस्थान करती है उसे शेष तीन दिनों के लिए प्रयागराज से महोबा, खजुराहो, छतरपुर, टीकमगढ़ होते हुए मुंबई तक संचालित किए जाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। सांसद ने कहा कि पर्यटन सीजन शुरु होते ही एयर कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी जिसमें इंडियन एयरलाइंस, स्पाइसजेट सहित कई और एयरलाइंस शामिल रहेंगी, इसके लिए वे लगातार अपने स्तर पर नागरिक उड्डयन मंत्री व रेल मंत्री से संपर्क स्थापित कर सतत क्रियाशील हैं। इस मुलाकात के दौरान पूर्व विधायक उमेश शुक्ला, विजयबहादुर सिंह बुंदेला, पंकज पहारिया, सुनील पांडे, डॉ. महेंद्र तिवारी भी मौजूद रहे।