एक्सक्लूसिवडेली न्यूज़
मनरेगा की बैठक में कलेक्टर ने चेकडेमों की जांच अतिशीघ्र करने के दिए निर्देश
छतरपुर। हर सप्ताह शुक्रवार को होने वाली मनरेगा की बैठक में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने सभी सहायकयंत्रियों को यह निर्देश दिए हैं कि वे एक हफ्ते के अंदर जिले में बने चेकडेमों की जांच पूर्ण करें और अपने अपने प्रतिवेदन कार्यपालन यंत्री आरईएस के माध्यम से भेजें। हालांकि इस बैठक में इस बार कोई खास एजेंडा नहीं था। क्योंकि ग्रामीण विकासविभाग के अधिकांश अधिकारी कर्मचारी हड़ताल पर थे। कलेक्टर ने बैठक में यह भी निर्देश दिए कि मजदूरों को लगातार मजदूरी उपलब्ध करोन का काम जनपद के सीईओ ग्राम पंचायतों में जाकर कराएं। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ अमर बहादुर सिंह के अलावा एसीओ चन्द्रसेन सिंह के साथ आठों जनपद के सीईओ एवं सहायक यंत्री मौजूद थे।