एक्सक्लूसिव
कमिश्रर के आदेश पर हाईकोर्ट जबलपुर ने दिया जेपी आर्या को स्टे

छतरपुर। ग्रामीणयांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री जेपी आर्य को सागर कमिश्रर ने कलेक्टर के प्रस्ताव पर निलंबित कर दमोह अटैच किया था। जबकि जेपी आर्य पूर्व में हाईकोर्ट के आदेश के बाद से छतरपुर में काम कर रहे थे। ऐसी स्थिति में उन्हें छतरपुर से हटाकर कमिश्रर ने दमोह में अटैच किया था। कमिश्रर के आदेश के विरुद्ध जेपी आर्य ने हाईकोर्ट जबलपुर में एक याचिका दायर की माननीय न्यायाधीश महोदय ने जेपी आर्य को स्टे देते हुए पुन: छतरपुर में पदस्थ किया है। जबकि बीएस यादव कार्यपालन यंत्री दमोह को कमिश्रर ने छतरपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा था। गौरतलब हो कि ग्रामीणयांत्रिकी विभाग में दो कार्यपालन यंत्रियों के बीच वर्चस्व की लड़ाई लगातार लगभग 6 माह से चली आ रही है।