अजब गजबस्पोर्ट्स/फिल्मी
‘बाबा का ढाबा’ के बाद अब वायरल हो रहीं ‘जूस वाली अम्मा’, देखे वीडियो…

सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला जूस की रेहड़ी पर काम करती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो देखकर पता चलता है कि इनकी उम्र 80 से 85 साल के बीच है।
VIDEO Click this link

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए इस वीडियो को 19 लाख से अधिक् लोगों ने लाइक किया है। हजारों लोगों ने वीडियो को देखकर कमेंट किया है. यह वीडियो अमृतसर का है जहां बुजुर्ग महिला अपनी जूस की स्टॉल लगाती हैं। वह खुद जूस निकालती हैं और लोगों को देती हैं, 30 सेकेंड के वीडियो में वह ताजा मौसमी का जूस निकालते हुए साफ देखी जा सकती हैं।