एक्सक्लूसिवडेली न्यूज़

गाँजा तस्करों के विरूद्ध पन्ना पुलिस की बड़ी कार्यवाही

kailash Pandey, Panna

02 गाँजा तस्कर गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से एक डिजायर कार सहित करीब 50 किलोग्राम अवैध गाँजा जप्त

पवई थाना प्रभारी द्वारा तत्काल मुखबिर सूचना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को बताई गई सूचना की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा तत्काल पुलिस टीम को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार थाना पवई क्षेत्रान्तर्गत्त चाँदा घाटी के नीचे गोसदन के पास कटनी पन्ना रोड पर मुखबिर की सूचना पर घेरा बंदी कर एक सफेद रंग की शिफ्ट डिजायर कार क्रमांक सी जी 04 एच बी 5363 को रोककर कार की तलाशी ली गई जिसमें अवैध रूप से गांजा रखा पाया गया पुलिस द्वारा तत्काल कार में मौजूद दोनों तस्करों को पुलिस हिरासत में लेकर उपरोक्त शिफ्ट डिजायर कार के पीछे की सीट एंव डिग्गी के बीच में मादक पदार्थ गांजा रखने हेतु प्रथक से बनाई गई जगह पर पैकिटो में रखा हुआ करीब 50 किलो ग्राम गांजा कीमती करीब 9,71,800/- रूपये एवं उपरोक्त शिफ्ट डिजायर कार कीमती करीब 6,00,000/- रूपये तथा दोनो आरोपियों के पास से मिले दो मोबाईल कीमती करीब 10000/- रूपये तथा आरोपी के पास से बरामद नगदी 10000/- रूपये सहित कुल मशरूका कीमती करीब  16,00,000/- रूपये का आरोपी गणो के विरूद्ध अपराध धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट का अपराध सदर प्रमाणित पाये जाने पर उपरोक्त सामग्री जप्त कर दोनो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है जिन्हे आज दिनांक 07.08.2021 को माननीय न्यायालय पन्ना के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक डी के सिंह थाना प्रभारी पवई , उनि अभिषेक पाण्डेय थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर, उनि रवि सिंह जादौन थाना शाहनगर, थाना पवई से उप निरीक्षक एच आर उपाध्याय , सउनि0 जगदीश सिंह, प्र0आर0 नागेन्द्र, कृष्णकांत ,आर0 बच्चू सिह , आर0 वीरेन्द्र खरे, आर0 सुखेन्द्र सिह , आर0 चालक अमृत सिह , आर0  सलीम खान , आर0 दीपक मिश्रा , सैनिक  पूरन सिंह सहित थाना के महिला बल एवं सायबर सेल पन्ना से प्र0आर0 नीरज रैकवार , राहुल सिंह बघेल, आशीष अवस्थी ,धर्मेन्द्र सिंह राजावत एवं राहुल पाण्डेय का विशेष योगदान रहा है । कार्यवाही में शामिल उपरोक्त टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।
*नाम पता आरोपी* 1. नाथूराम उर्फ नत्थू पटेल पिता भावू प्रसाद पटेल उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम जरेला पूर्वा पोस्ट हानूखेडा थाना गौरिहार जिला छतरपुर म.प्र. , 2. ओमप्रकाश अनुरागी पिता मैयादीन अनुरागी उम्र 38 साल निवासी ग्राम बारीगढ थाना जुझानगर थाना जुझानगर जिला छतरपुर म.प्र. 

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!