खास खबरडेली न्यूज़
मंहगाई के विरोध में सेवादल ने निकाली साइकिल रैली

छतरपुर। तेजी से बढ़ रही महंगाई के विरोध में कांग्रेस सेवादल ने छतरपुर शहर के बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम से छत्रसाल चौक, चौक बाजार होते हुए बस स्टैंड तक रैली निकाली और महंगाई का विरोध किया।कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष अजय प्रताप ङ्क्षसह के नेतृत्व में निकाली गई रैली के दौरान शामिल हुए अन्य पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और आम जनता ने महंगाई के विरोध में नारेबाजी की और शासन से महंगाई को कम करने की मांग की। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष लखन लाल पटेल, अनीश खान, नितीश चतुर्वेदी, आदित्य सिंह, संतोष तिवारी, सिद्धार्थ शंकर बुंदेला, नाजिम चौधरी, अनुपम खरे, नरेश पटेल, दीपांशु यादव, नितेश कुड़ेरिया, बृजकिशोर पांडे आदि मौजूद रहे।