अन्न उत्सव: प्रभारी मंत्री ने की शुरुआत, बिगड़ी व्यवस्था एक भी दुकान से नहीं बांटा 100 लाेगाें काे राशन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कोसती मिली महिलाएं
छतरपुर। 7 अगस्त शनिवार को छतरपुर जिले में भी उत्साह से मनाया गया पीएम गरीब कल्याण अन्न उत्सव। ऑडिटोरियम छतरपुर में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा छतरपुर जिले के प्रभारी मंत्री ओ.पी. सखलेचा ने हितग्राहियों को नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण किया। पर शनिवार को सर्वर डाउन की समस्या के चलते देर शाम तक जिले के आधे हितग्राहियों को ही खाद्यान्न वितरित हो सका। लगभग 150 महिलाओं को बुलाया गया था परंतु प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा द्वारा केवल मात्र 25 लोगों को राशन वितरण किया गया। बाकी सभी लोगों को राशन नहीं बांटा गया। जिस पर राशन लेने आई महिलाओं ने बीके सिंह को खरी खोटी सुनाते हुए यह तक कह दिया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह योजना केवल मात्र दिखावा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव प्रसारित कार्यक्रम को टाउन हॉल छतरपुर में मौजूद प्रभारी मंत्री, विधायक, जन प्रतिनिधियों, कलेक्टर सहित हितग्राहियों ने भी देखा। प्रभारी मंत्री श्री सखलेचा ने पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव, विधायक राजेश प्रजापति एवं जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ड नंबर 28 शिवाजी उपभोक्ता भंडार के 25 हितग्राहियों को 10-10 किलोग्राम के खाद्यान्न के पैकेट प्रदाय किये। खाद्यान्न वितरण के पूर्व हितग्राहियों का तिलक लगाकर सम्मान किया गया। प्रभारी मंत्री श्री सखलेचा ने दीप प्रज्जवलित करते हुए पीएम गरीब कल्याण अन्न उत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
सर्वर डाउन होने से बिगड़ी व्यवस्था
जिले की 656 राशन दुकानों पर यह आयोजन हुआ। राशन दुकानों के माध्यम से 10-10 किलो प्रति व्यक्ति के हिसाब से जिले के 2 लाख 56 हजार 500 लोगों को राशन वितरित किया जाना था पर सर्वर डाउन हाेने के कारण एक दुकान से भी 100 लाेगाें काे राशन का वितरण नहीं हुआ, अधिकतम 60 लाेगाें काे ही राशन दे सके दुकानदार /
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कोसती मिली महिलाएं
मप्र सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के द्वारा आज पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री अन्न उत्सव योजना के तहत गरीबों को थैले में राशन बांटने का प्रोग्राम किशोर सागर के ऑडिटोरियम में रखा गया था। खाद्य अधिकारी बीके सिंह के द्वारा लगभग 150 महिलाओं को बुलाया गया था। परंतु प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा से केवल मात्र 25 लोगों को राशन वितरण किया गया। बाकी सभी लोगों को राशन नहीं बांटा गया। जिस पर राशन लेने आई महिलाओं ने बीके सिंह को खरी खोटी सुनाते हुए यह तक कह दिया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह योजना केवल मात्र दिखावा है। फूलादेवी बसोर बकायन खिड़ीक एवं मखनिया प्रजापति, राधे प्रजापति, धंती प्रजापति बेनीगंज मोहल्ला की रहने वाली महिलाओं ने कहा कि हम लोग सुबह 9 बजे से भूखे पेट बैठे हुए हैं परंतु हम लोगों को अनाज उपलबध नहीं कराया गया। जिलाप्रशासन के द्वारा एक हफ्ते से की जा रही तैयारियों की आज खुलकर किरकिरी हुई और अधिकांश महिलाएं कार्यक्रम खत्म होने के बाद जिला प्रशासन और शिवराज सिंह का कोसती हुई चली गईं लेकिन मौके पर लगे गुब्बारे लेने में उन्होंने कोई चूक नहीं की। हालांकि इस संबंध में राशन माफियों का कहना है कि सरकार करती कुछ है और कहती कुछ और है। कांग्रेस के नेताओं ने खाद्यान्न उत्सव को प्रचार प्रसार का अच्छा तरीका बताया है। जिन थैलो में राशन बांटा जा रहा था उसमें एक तरफ प्रधानमंत्री की फोटो तो दूसरी तरफ शिवराज सिंह चौहान की फोटो लगी हुई थी। भारतीय जनता पार्टी राशन बांटकर अपनी पार्टी काप्रचार प्रसार करने में लगी है। ऐसे आरोप कांग्रेस ने लगाए हैं।