नौगांव बस स्टैंड पर प्लास्टिक के थैले में मिली नवजात बच्ची
नोगाव। कहा जाता है बेटी है तो कल है । सरकार भी बेटियों को बचाने के लिए तमाम योजनाए चला रही लेकिन फिर भी बेटियों को जिंदा मरने के लिए छोड़ दिया जाता है। ऐसा ही एक मामला विगत रात यात्री काम्प्लेक्स बस स्टैंड में देखने को मिला जहां एक थैले एक थैले में नवजात बच्ची को छोड़कर चला गया। बस स्टैंड पर पानी बेचने वाले, चने बेचने वाले लड़को ने देखा तो उन्होंने बस स्टैंड पर तैनात डायल 108 के पायलट भूपेंद्र सिंह चौहान और ईएमटी प्रमोद खरे को बुलाया। उन्होंने इसकी सूचना 100 डायल को दी। 100 डायल में मौजूद कृष्ण कुमार नायक, आरक्षक विवेक अहिरवार युवकों और नवजात बच्ची को लेकर अस्पताल गए। अस्पताल में डॉ. एमके दीक्षित ने बच्ची का उपचार किया और उसे जिला चिकित्सालय के लिए रिफर कर दिया। डॉ महेश कुमार दीक्षित ने बताया कि बच्ची पूर्ण रूप से स्वस्थ है। उन्होंने बताया कि बच्ची की अच्छी देखरेख जिला अस्पताल की गहन शिशु चिकित्सा इकाई में हो सकेगी इसलिए उसे रिफर किया है। उन्होंने बताया कि बच्ची का जन्म लगभग दो दिन पहले हुआ है।