लवकुशनगर गौरीहार जनपद में पदस्थ सहायक यंत्री उड़ा रहे हैं जिला सीईओ के आदेश की धज्जियां
छतरपुर। लवकुशनगर क्षेत्र की चैकडेम घोटाला छाया हुआ है क्योंकि कलेक्टर और जिला सी ई ओ ने चैकडेम घोटाला करने वाले सचिव रोजगांर सहायक और उपयंत्रियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है लवकुशनगर अनुविभाग में 115 चैकडेम स्वीकृत हुए थे जिनका निर्माण ग्राम पंचायतों ने किया है चैकडेमो में कमीशन का खेल इस तरह हुआ है जिसकी गवाही पंचायतो में बने टूटे फूटे चैक डेम दे रहे है चैकडेम घोटाले को लेकर पँचायत मंत्री से लेकर जिला सी ई ओ तक ने जांच दल बनाये है लेकिन आज दिनांक तक डेमो की जांचे नही हुई इतना ही नही जिन्हें चैकडेमो की जांच करना है वही अपने वरिष्ठ अधिकारी जिला सी ई ओ अमर बहादुर सिंह के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे है गौरिहार जनपद में पदस्थ सहायक यंत्री व्ही के नायक को लवकुशनगर जनपद अंतर्गत बने चैकडेमो की जांच करनी थी वन्ही लवकुशनगर जनपद में पदस्थ सहायक यंत्री बी के नायक को गौरीहार जनपद अंतर्गत बने चैक डेमो की जांच करनी थी लेकिन आज दिनांक तक ये दोनों सहायकयंत्रियों ने डेमो जांच के नाम पर कदम तक नही रख्खा आखिर क्यों बताया जा रहा है की जब जिले से चैकडेम स्वीकृत हुए थे तब जनपदों में पदस्थ सहायक यंत्रियों ने खाशा कमीशन लेकर चैकडेमो की तकनीकी स्वीकृति दी थी अब देखना यह है की ये दोनों सहायक यंत्री कब तक चैकडेमो कि जांच करते है चैकडेम घोटाले में के सम्बन्ध में दोनों सहायकयंत्रियों से मोबाईल से सम्पर्क किया गया लेकिन सम्पर्क नही हो पाया। गौरतलब हो कि छतरपुर जिले में चेकडेमों में हुए घोटाले की जांच के आदेश के आदेश बराबर जारी किए जारहे हें परंतु जांचकर्ता जांच करने से आखिरकार क्यों कतरा रहे हैं। उपयंत्रियों के द्वारा बिनास्थल निरीक्षण किए हुए चेकडेमों के स्टीमेट बनाए और सहायक यंत्रियों से बेरीफाई कराकर तत्कालीन आरईएस के कार्यपालन यंत्री से पीएस कराई जब कहीं जाकर यह चेकडेम स्वीकृत हुए थे परंतु अधिकांश चेकडेम ठेके पर होने के कारण बहुत ही घटिया किस्म के बनाए गए हैं। पिछले सप्ताह जिला पंचायत के सीईओ ने एक आदेश जारी कर सभी चेकडेमों की क्रास चैकिंग कराने के आदेश दिए थे 17 जुलाई से 24 जुलाई के बीच में चेकडेम जांचकर रिपोर्ट प्रस्तुत करना थी परंतु सभीसहायक यंत्रियों ने जिलासीईओ के आदेश को धता बताकर अभी तक अपनी जांच रिपोर्टें आरईएस को नहीं सौंपी हैं। यह भी जांच का विषय है।