अजब गजब
खिलौने जितनी छोटी कार में कैसे आ गया ड्राइवर? वीडियो देख लोगों ने पकड़ लिया माथा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर पहले तो आप कहेंगे कि ये एक खिलौना है, जो रिमोंट कंट्रोल से चल रहा है, लेकिन रूकिए इस वीडियो को थोड़ा आगे तक देखिए. असल में जब आप पूरा वीडियो देखेंगे तो आपको समझ में आ जाएगा कि ये एक छोटी कार है, जिसे उसमें बैठा हुआ शख्स चला रहा है. लेकिन कार चला रहा शख्स बिलकुल भी दिख नहीं रहा है.सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो शेयर किया गया वैसे ही लोग पूछने लगे कि ये हो क्या रहा है. ज्यादातर लोग इसलिए हैरान है कि एक छोटी सी कार, जिसमें बैठने की जगह तक नहीं. फिर भी एक शख्स उसे कैसे ड्राइव कर सकता है. लोगों को यह वीडियो बेहद पसंद आ रहा है. बेस्ट वीडियोज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है.
