गुनौर थाना क्षेत्र से अपह्रता नाबालिग लड़की को पुलिस द्वारा 18 घंटे के अंदर किया गया दस्तयाब

घटना में शामिल 02 आरोपी गिरफ्तार एवं घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल जप्त*
पन्ना – दिनांक 06/08/2021 को फरियादी द्वारा थाना गुनौर में रिपोर्ट की गई कि आज दिनांक को मैं भैंस चराने जंगल गया था, पत्नी रिश्तेदारी में गई थी, मेरे घर में मेरी नाबालिग लड़की अकेली थी । शाम 6:00 बजे जब मैं घर लौट कर आया तो देखा कि मेरी लड़की घर में नहीं थी । मेरी लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गुनौर में अज्ञात आरोपीयों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 290/21 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । *पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही –* थाना प्रभारी गुनौर उनि ए.पी. सिंह बघेल द्वारा घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई । पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लिया गया एवं पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन एवं अनु. अधि. पुलिस गुनौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गुनौर उप निरीक्षक ए पी सिंह बघेल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित कर शीघ्र लड़की को बरामद करने के निर्देश दिये गये । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना को कार्यवाही में सहयोग हेतु टीम में शामिल किया गया पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुये अविलंब लड़की के संबंध में जानकारी जुटाते हुये पता किया गया जो लड़की कटनी बस स्टैण्ड में होने की जानकारी प्राप्त हुई पुलिस सायबर सेल पन्ना द्वारा तत्काल सायबर सेल कटनी से संपर्क किया गया एवं पन्ना पुलिस टीम को कटनी रवाना किया गया पन्ना पुलिस टीम एवं कटनी पुलिस स्टॉफ के माध्यम से घटना के 18 घण्टे के अन्दर अपहृता को कटनी बस स्टैंड से दस्तयाब कर उसके माता-पिता को सुपुर्द किया गया । अपहृता द्वारा पूँछताछ पर बताया गया कि घटना दिनांक को दो लड़के उसे जान से मारने की धमकी देकर मोटरसाइकिल में बैठा कर अमानगंज तक ले गए थे वहाँ से बस में बैठाकर कटनी ले गए थे जो दिल्ली तरफ जाने वाले थे उसी समय पुलिस ने पकड़ लिया है । अपहृता द्वारा दिये गये बयान के आधार पर प्रकरण में दोनो आरोपियों के विरूद्ध धारा 366, 506 भादवि बढ़ाई जाकर लड़की का व्यपहरण करने वाले दोनों आरोपियों को आज दिनांक 10 अगस्त 2021 को गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल वाहन को जप्त किया जाकर आरोपियों को माननीय न्यायालय पन्ना में पेश कर जेल भेजा गया है ।*जप्त सामग्री -* घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल वाहन । *सराहनीय योगदान -* उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गुनौर उनि ए पी सिंह बघेल, सहायक उपनिरीक्षक शिवराम नायक, सुशील तिर्की, प्रधान आरक्षक राघवेंद्र पाण्डेय, आरक्षक बृजेश, रणधीर दांगी, महिला आरक्षक ज्योति गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा ।*विशेष योगदान -* साइबर सेल पन्ना के प्र.आर. नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल , आर. आशीष अवस्थी, धर्मेंद्र सिंह राजावत, राहुल पांडे तथा कटनी पुलिस स्टॉफ से शुभम सिंह, प्रशांत कुमार एवं अनमोल सिंह परिहार का विशेष योगदान रहा ।