पेपर ड्रेस बनाकर पेपर क्वीन के नाम से विख्यात हुई सुडौर ग्राम की अपेक्षा, इंस्टाग्राम पर है 60 हजार प्रशंसक
कैलाश पाण्डे, पन्नां
वो कहते है ना हुनर दौलत और शोहरत की मोहताज नही होता, इन्ही वाक्यो को सिध्द करती आज हमारे साथ मौजूद है पेपर क्वीन के नाम से विख्यात सुडौर ग्राम की यह मध्यमवर्गीय बालिका अपेक्षा राय जो कि अपनी पढाई के साथ साथ न्यूज पेपर तथा कागजो का उपयोग कर, जी हाँ कागज का उपयोग कर एक से एक पहनने योग्य ड्रेस बना लेती है, जिसको की लोगो द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है जिसके चलते उनके इंस्टाग्राम सहित विभिन्न सोशल मीडिया वीडियो एप पर हजारो प्रशंसक है, वही वे शिक्षा ग्रहण करने के साथ साथ इस माध्यम से हजारो रूपये की मासिक आय भी कर रही है, जिसके संबंध मे अपेक्षा ने हमे बताया कि उन्हे बचपन से ही डिजाइनिंग इत्यादि का शौक था वही वे स्वलंबी भी बनना चाहती थी, तथा उन्होने कोरोना संक्रमण काल, लाकडाउन के समय – दो हजार बीस से ही यह काम प्रारंभ किया था जिसमे वे इस अल्प समय मे काफी फेमस हो गयी है तथा भविष्य मे वे एक फैशन डिजाइनर बनना चाहती है, वही उनके परिवार जनो सहित पिता झल्लू राम राय का कहना है कि मेरी बेटी मेरा अभियान है ।*