आईजी ने इनामी हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को किया सम्मानित
छोटे राजा के परिजनों ने पुलिसकर्मियों को पहनाई मालाएं
छतरपुर। बड़ामलहरा क्षेत्र के ग्राम पठिया निवासी कांगे्रस के नेता इन्द्रप्रताप सिंह छोटेराजा की 16 मार्च 2021 को जघन्य हत्या करने के बाद फरार चल रहे 60 हजार रूपए के इनामी हत्यारोपियों हाकम सिंह और मोरपाल सिंह को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की सराहना की जा रही है। मंगलवार को सागर रेंज के आईजी अनिल शर्मा छतरपुर में क्राइम मीटिंग लेने के लिए पहुंचे तो उन्होंने इस ऑपरेशन को सफल बनाने वाली 21 सदस्यीय पुलिस टीम को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसी मौके पर मृतक छोटेराजा के परिजनों ने भी इन पुलिसकर्मियों को मालाएं पहनाईं। आईजी ने कहा कि हाकम सिंह और मोरपाल सिंह गंभीर अपराधी थे। इनके द्वारा 2015 में भगवत ङ्क्षसह 2021 में छोटेराजा का कत्ल करने के अलावा एक अन्य व्यक्ति की हत्या व जेल से भागने जैसे गंभीर अपराध किए गए थे। आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर रहने के लिए न तो मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे थ्ेा और न ही एक ही स्थान पर ठिकाना बना रहे थे। ऐसे में उक्त आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम ने बड़ी ही सूझबूझ और बहादुरी से इन्हें दबोचा है। उधर छोटेराजा की पुत्री रूचि परमार ने कहा कि इन दोनों आरोपियों के फरार होने के कारण हमारा परिवार भय में जी रहा था। अब हमें तसल्ली मिली है। रूचि ने पुलिस से मांग की है कि उक्त आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए।
इन्हें किया गया सम्मानित
एसडीओपी बड़ामलहरा, आरआर साहू, डीएसपी शशांक जैन, टीआई केके खनेजा, टीआई राजेश बंजारे, टीआई अभिषेक चौबे, एसआई धर्मेन्द्र रोहित, हेमंत नायक, जसवंत सिंह, सिद्धार्थ शर्मा, राजकुमार तिवारी, प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र यादव, आरक्षक संदीप तोमर, किशोर रैकवार, प्रमोद दांगी, अविनाश रिछारिया, बृजेन्द्र राय, सुरेश एवं हैदराबाद पुलिस के निरीक्षक राजेन्द्र गौड़, आरक्षक अशोक को सम्मानित किया गया है।