छतरपुर पुलिस : भारी फेरबदल, प्रभारी मंत्री की अनुशंसा पर थोकबंद तबादले, थानों में कहीं खुशी तो कहीं गम
छतरपुर। राज्य शासन द्वारा तबादलों से रोक हटाने के बाद कई विभागों के स्थानांतरण किए गए । इसी क्रम में छतरपुर पुलिस विभाग में भी तबादले किए गए हैं। जिले के विभिन्न थानों में लंबे समय से एक ही थाने में जमे पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की सूचियां पहले जारी हो चुकी हैं लेकिन उनमें टीआई स्तर के अधिकारियों के नाम नहीं थे क्योंकि उसमें प्रभारी मंत्री की अनुशंसा आवश्यक थी। बुधवार को प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के अनुमोदन पर पुलिस विभाग की एक सूची जारी की गई जिसमें कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों का फेरबदल किया गया। पुलिस विभाग की इस सूची में कुल 37 लोगों के नाम शामिल किए गए। जारी की गई सूची में कार्यवाहक निरीक्षक, उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक और आरक्षकों को शामिल किया गया है। एक थाने से दूसरे थानों में स्थानांतरित किए गए पुलिस अधिकारियों और आरक्षक या तो जिले आला अधिकारियों के चहेते रहे या फिर भाजपा नेताओं की आंखों के नूर बने रहे ऐसे में पुलिस कर्मियों का तबादला भी उनकी वफादारी के पैमाने को माप कर जाने की चर्चाएं हो रही हैं। जिस पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण मालदार थानो से हटाकर ऐसे थानों में किया गया जहां कोई घटना, दुर्घटना नहीं है वो अपने आप को कोसने में लगे है कि वहीं कुछ पुलिस अधिकारियों व आरक्षकों को मलाईदार थाने से उनकी बांछें खिल गई हैं।अब ऐसे में जगह जगह चर्चाएं चल रहीं हैं कि पुलिस विभाग के इस स्थानांतरण से जहां अब कई थानों में खुशी व जश्न का महोल होगा तो वहीं कुछ थानों में पहुचें पुलिस कर्मियों को आम लोगों व अपराधियों कों उनके कोप का सामना करना पड़ सकता है।