खास खबरडेली न्यूज़
जिला पंजीयक पंकज कोरी संभाले हैं तीन जिलों का प्रभार
छतरपुर जिले में डीआर पंकज प्रभारी 28 फरवरी के बाद से लगातार अतिरिक्त प्रभार लिए हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार पंकज कोरी टीकमगढ़ जिले एवं निवाड़ी जिले के साथ छतरपुर जिले का अतिरिक्त प्रभार लिए हुए हैं। तीन तीन जिलों में काम करने वाले पंकज कोरी आखिरकार कैसे कार्य कर रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंकज कोरी छतरपुर जिले में केवल बुधवार को आते हैं और बाकी दिन अन्य जिलों में काम करते हैं जिससे पंजीयन विभाग का कार्य काफी प्रभावित हो रहा है। 28 फरवरी को पूर्व उपपंजीयक रावत के रिटायर होने के बाद से ही पंकज कोरी छतरपुर जिले का प्रभार लिए हुए हैं। पंजीयक कार्यालय में लोगों को डीआर न होने से काफी परेशानी हो रही है।