अवैध रेत पर खनिज, पुलिस, राजस्व की संयुक्त कार्यवाही, 14 ट्रेक्टर जब्त, टीम को देखकर भागे वाहन चालक
छतरपुर। जिले में अवैध रेत का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा था। जिसकी खबरें लगातार समाचार पत्रों में प्रकाशित हो रही थीं उसके बाद भी रेत माफियों के हौसले बुलंद थे और छतरपुर में गायत्री मंदिर के पास प्रतिदिन सैकड़ों ट्रेक्टर रेत से भरे आते थे और जिलाप्रशासन को खुलेआम चुनौती देते थे। गौरतलब हो कि जिले में रेत के ठेकेदार का ठेका निरस्त होने के बाद से पूरे जिले में रेत माफिया सक्रिय हो गए थे। सरकार को करोड़ों रुपए की राजस्व की हानि हो रही थी। उसके बावजूद भी खनिज विभाग व पुलिस विभाग इन रेत माफियों के खिलाफ कार्यवाही करने से कतराते थे। आखिरकार किसका दबाव था कि प्रशासन रेत माफियों पर कार्यवाही नहीं कर पा रहा था। आज अचानक जिला प्रशासन का जमीर जागा और पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के साथ खनिज विभाग के खनिज अधिकारी और इंस्पेक्टर ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए गायत्री मंदिर के पास से लगभग 14 ट्रेक्टरों को जब्त किया मौके पर ट्रेक्टर ड्रायवर भागते नजर आए। पुलिस प्रशासन के द्वारा इन ट्रेक्टरों को ट्राफिक थाने में रखवाया गया है। इस अवसर पर डीएसपी शशांक जैन, खनिज अधिकारी अमित मिश्रा, खनिज इंस्पेक्टर अजय मिश्रा, तहसीलदार अभिनय शर्मा के अलावा राजस्व एवं खनिज विभाग की पूरी टीम मौजूद थी। जो रेत माफिया पुलिस को महीना देते थे उनके अरमानों पर पानी फिर गया है। हालांकि इस संबंध में खनिज विभाग और पुलिस विभाग अपनी कार्यवाही किए जाने की वाहवाही लूट रहा है। जबकि यह अवैध व्यापार काफी समय से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा था।