जनता का प्यार ही मेरी ताकत : नीरज दीक्षित, भाजपा प्रत्याशी के गढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी को मिला जोरदार समर्थन
नौगांव।समूचा विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है और इस अंचल की जनता अपने बेटे की तरह जो स्नेह मुझे देती है यही मेरी ताकत है। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि जनता का यह कीमती प्यार और स्नेह मुझे हमेशा मिलता रहेगा।
यह बात महाराजपुर क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज दीक्षित ने ग्राम अलीपुरा में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने शुक्रवार को महाराजपुर अंचल की सबसे खास पंचायत अलीपुरा में जनसंपर्क किया तो यहां जनसमर्थन का नजारा ही अलग था। गांव की जनता-जनार्दन ने कांग्रेस प्रत्याशी की जोरदार अगवानी की। बता दें कि ग्राम अलीपुरा महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी का गृहग्राम है। छोटी किंतु राजनीति के मामले में चर्चित अलीपुरा पंचायत में कांग्रेस प्रत्याशी नीरज दीक्षित की जोरदार अगवानी की गई। जगह-जगह स्वागत कर ग्रामीणों ने समर्थन प्रदान किया तो वहीं तुलादान भी किया गया। इस मौके पर गर्रोली रियासत के पंतीराजा, अलीपुरा सरपंच विपुल सिंह, कांग्रेस नेता विनोद दीक्षित, संजय राजपूत, जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र यादव, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि नत्थू यादव, कल्लू कुशवाहा, भगगू अहिरवार, पुरूषोत्तम, हल्के सिंह, बाला कुशवाहा, झल्लू पटेल सहित हजारों लोग मौजूद रहे।