मेरा लक्ष्य आपको हर वह सुविधा दिलाना है जिसके आप हकदार हैं: बबलू शुक्ला

भाजपा प्रत्याशी ने एक दर्जन से अधिक गांवों में किया जनसंपर्क, जनता ने दिया जीत का आशीर्वाद
बिजावर। बिजावर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राजेश शुक्ला बबलू ने शुक्रवार को क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों में तूफानी जनसंपर्क कर जनता से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए जनता से पुन: भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।शुक्रवार को श्री शुक्ला क्षेत्र के ग्राम मोटी, पुनगुवां, श्यामरा, पिपरिया, बरदयाऊ, डगनियां, कोंडऩ, श्वेतपथरन, कटारा, पलरया, दिदौनिया, कुटिया, टपरियन, ज्वाना, बेडऱी, रमपुरा, ओंटापुरवा, पुतरयान, हरपुरा और झमटुली पहुंचे। जनता ने शुक्ला बबलू का दिल खोलकर स्वागत किया और चुनाव में उनके पक्ष में मतदान करने की बात कही। इस मौके पर राजेश शुक्ला बबलू ने भाजपा की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और जनता से उनके साथ मिलकर क्षेत्र की विकास में भागीदारी करने की अपील की। उन्होंने जनता से यह कहा कि भाजपा के साथ मिलकर ही हम सभी मिलकर एक और उत्तम भविष्य की ओर बढ़ सकते हैं। आज भाजपा स्वच्छता, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता की दिशा में तमाम योजनाएं चला रही हैं। यदि आपका आशीर्वाद मिला तो जो काम पिछले कार्यकाल में पूरे नहीं हो सके वे जल्द ही पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य हमेशा से अपनी विधानसभा को हर वह सुविधा प्रदान कराना रहा है जिसकी हकदार यहां की जनता है। ग्रामीण अंचलों में उन्होंने घर-घर जाकर जनसंपर्क किया जहां जनता ने उन्हें जीत का आशीर्वाद प्रदान किया।