छतरपुर जेल के 307 में विचाराधीन कैदी की सागर मेडिकल कॉलेज में हुई मौत
छतरपुर। थाना बमीठा में कायम 307 का मुलजिम सर्वेश खटीक जो कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में भर्ती था भर्ती के दौरान आज उसकी मृत्यु हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सर्वेश खटीक उम्र 42 वर्ष पिता तनय गंगाराम खटीक निवासी झमटुली का रहने वाला था। जो कि छतरपुर जेल में दिनांक 5 जून को दाखिल हुआ था। उसके बाद उसकी तबियत बिगड़ी तो जिला चिकित्सालय में उसे 8 जून को भर्ती कराया गया था। और वह 11 जून को वापस जिला जेल में आ गया था। इसके बाद 8 अगस्त को पुन: तबियत बिगडऩे पर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां डाक्टरों ने गंभीर बीमारी होने के कारण सागर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर कर दिया था। इस संबंध में जेल अधीक्षक शिरोमणि पांडे ने बताया कि विचाराधीन कैदी 307 का मुलजिम था परंतु न्यायालय से अभी उसे किसी प्रकार की कोई सजा नहीं मिली थी। वह कई बीमारियों से ग्रसित था। उसका लगातार इलाज कराया जा रहा था।