खास खबर
अजयगढ़ में आबकारी द्वारा 20 पाव शराब के साथ एक आरोपी पकड़ा गया

अवैध शराब के विरुद्ध चल रहे अभियान में थाना अजयगढ़ क्षेत्र अंतर्गत अजयगढ़ में आरोपी प्रदीप राय पिता मुन्ना राय निवासी अजयगढ़ से देशी मदिरा मसाला के 12 पाव एवं देशी मदिरा सादा के 08 पाव कुल 20 पाव जप्त किये गए । कीमत लगभग 2000 रुपये । आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है । कार्यवाई में आबकारी उपनिरीक्षक के के पटेल, मुख्य आरक्षक झगड़ू पटेल, आबकारी आरक्षक रवि प्रकाश मिश्रा और सुशील तिवारी शामिल रहे ।