चौरसिया समाज ने नागपंचमी पर समाज की प्रतिभाओं को किया सम्मानित

छतरपुर। जिला चौरसिया समाज द्वारा शुक्रवार को नागपंचमी पर्व को गायत्री मंदिर स्थित संस्कार वाटिका में चौरसिया दिवस के रूप में मनाया। मुख्य अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर आरडी सिंह अग्निवंशी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ एसके चौरसिया ने की। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन एडवोकेट अजय अमर चौरसिया द्वारा व्यक्ति किया गया।

समाज के जिला मीडिया प्रभारी प्रमोद चौरसिया ने बताया कि नागपंचमी महोत्सव की शुरुआत अतिथियों द्वारा नागबेल पूजन के साथ की गई। इसके बाद कोरोना संक्रमण के चलते शांत हुए लोगों को समाज द्वारा सामूहिक रूप से दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। युवा महिला समिति की भव्या और वैदेही चौरसिया द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। स्वागत गीत वरिष्ठ महिला समिति की संजू, अर्चना और मालती चौरसिया द्वारा प्रस्तुत किया गया। स्वागत भाषण जिला चौरसिया समाज जिलाध्यक्ष मानिकचंद चौरसिया ने दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर आरडी सिंह अग्निवंशी ने उद्बोधन दिया। इसके बाद गढ़ीमलहरा, खजुराहो, दिदवारा, बारीगढ़, लवकुशनगर, महाराजपुर, निवारी, राजनगर, पिपट, पनागर, बिजावर, गुलगंज, भगवां, बम्हौरी, बकस्वाहा और हरपालपुर की नगर इकाई का शपथ ग्रहण मुख्य अतिथि द्वारा कराया गया। इसके साथ ही वरिष्ठ महिला समिति, युवा महिला समिति, युवा समिति, मुख्य समिति के सदस्यों को शपथ दिलाई गई।
महिलाओं ने किया शिव तांडव नृत्य:
इसके बाद समाज के युवक, युवतियों और महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। जिसमें युवा महिला सहित सदस्यों द्वारा शिव तांडव नृत्य की प्रस्तुति दी गई। युवा महिला समिति ने समाज की 65 प्लस वरिष्ठ समाजसेवी महिलाओं को सम्मानित किया। नागपंचमी गीत चितरंज, रचना और अरविंद चौरसिया द्वारा गाया गया। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन हरगोविंद चौरसिया, सत्य प्रकाश चौरसिया और पद्म भूषण चौरसिया द्वारा किया गया।
कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित:
चौरसिया समाज द्वारा कोरोना वॉरियर्स डॉ शरद चौरसिया, डॉ आनंद चौरसिया, आईसोलेशन वार्ड प्रभारी लक्ष्मी चौरसिया, स्टाफ नर्स रुचि चौरसिया, प्रिंसी चौरसिया, जूली चौरसिया, रश्मि चौरसिया, करिश्मा, स्वाति, आराधना चौरसिया को सम्मानित किया गया। वहीं लेब टेक्नीशियन रामेश्वर चौरसिया, मेडिकल स्टोर संचालक बृजेश उर्फ काजू चौरसिया सहित बृजेश कुमार को सम्मानित किया गया।
समाज की प्रतिभाएं हुई सम्मानित:
समाज ने प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान एमबीबीएस हर्ष चौरसिया और अनुज चौरसिया को सम्मानित किया। वहीं जेईई की परीक्षा पास करने वाले हिमांशु चौरसिया, स्वाति चौरसिया, तनिका चौरसिया के साथ हर्ष चौरसिया को सम्मानित किया गया। निबंध प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले ऋषि चौरसिया, मणिकांत चौरसिया और रक्षा चौरसिया को सम्मानित किया गया।