स्वतंत्रता दिवस की परेड की हुई फाइनल रिहर्सल: कलेक्टर, डीआईजी, एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा
छतरपुर। स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां आखिरी चरण में है। जिला मुख्यालय में होने वाले मुख्य आयोजन में शामिल परेड की आखिरी रिहर्सल देखी गई। कलेक्टर, डीआईजी और एसपी ने पूरी तैयारियों की सिलसिलेवार जानकारी ली। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पिछले करीब एक पखवाड़ा से सुबह और शाम परेड की तैयारी की जा रही थी। शुक्रवार को कलेक्टर, डीआईजी और एसपी की उपस्थिति में फाइनल रिहर्सल की गई। जिस तरह से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर परेड का कार्यक्रम सम्पन्न कराना है ठीक उसी तरह से आखिरी अभ्यास किया गया। ध्वजारोहण के बाद कलेक्टर ने परेड की सलामी ली। एसपी ने परेड में शामिल पुलिसकर्मियों से अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की। बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में यह पूरा आयोजन किया जाएगा। फाइनल रिहर्सल के दौरान जिला पंचायत सीईओ एबी सिंह, रक्षित निरीक्षक कैलाश पटेल, सूबेदार शारदा प्रसाद यादव भी मौजूद रहे।