खास खबरडेली न्यूज़
कचरे के ढेर में मिली नवजात, नाजुक हालत में पहुंचाया अस्पताल
छतरपुर। ईशानगर थाना अंतर्गत ग्राम पनौठा में कचरे के ढेर में नवजात बच्ची के मिलने से सनसनी फैल गयी। जैसे ही बच्ची के रोने की आवाज लोगों ने सुनी और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर नहीं आ सकी तो ग्रामीण बच्ची को लेकर जिला अस्पताल पहुंच गए। बच्ची की हालत नाजुक होने के बावजूद जिला अस्पताल में तुरंत डॉक्टर नसीब नहीं हो सके। फिलहाल बच्ची का इलाज जिला अस्पताल में काफी देर बाद शुरू किया गया। बच्ची किसकी है और किसने यह कृत्य किया है इस संबंध में अभी जानकारी सामने नहीं आ सकी।