विद्यार्थी परिषद मना रहा अमृत महोत्सव, महाकौशल प्रांत के 22 जिलों में होगा ध्वजारोहण
छतरपुर। इस स्वतंत्रता दिवस को भारत आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है। आजादी के गौरवशाली इतिहास को सबके समक्ष उपस्थित कराने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे देश में 1,28,335 स्थानों पर ध्वजारोहण करेगी। महाकौशल प्रांत के 22 जिलों में अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। गांव और बस्तियों में यह महोत्सव आयोजित होगा। एक गांव एक तिरंगा के ध्येय को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। विद्यार्थी परिषद की प्रदेश मंत्री सुश्री सुमन यादव ने मीडिया को बताया कि महाकौशल प्रांत के ढाई हजार गांव एवं बस्तियों में एक साथ ध्वजारोहण कर यह महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इसके अलावा कार्यक्रम के माध्यम से वंदे मातरम् यात्रा, दीपोत्सव और स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को लोगों तक पहुंचाने के कार्यक्रम होंगे। जिला संयोजक अवधेश यादव ने बताया कि जिले के 200 से ज्यादा स्थानों पर ध्वजारोहण किया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान विभाग छात्रा प्रमुख कविता राज, नगर मंत्री विनय तिवाी उपस्थित रहे।