नागपंचमी के अवसर पर हनुमान टौरिया पर हुयी कुस्ती प्रतियोगिता
छतरपुर। हनुमान टौरिया सेवा समिति के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान टौरिया मंदिर के अखाड़े में महंत राजू पाठक द्वारा ढोल नगाड़ो के बीच पूजन कर कुस्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। लालजी पाटकर ने बताया कि पहलवानों ने अपने हुनर दिखाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कुस्ती प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पहलवान लालजी पाटकर एवं स्वामी पहलवान ने अपने-अपने दाव दिखाये और कुस्ती बराबर पर छूटी।
इस अवसर पर लालजी पाटकर, वीरू पहलवान, गिरजा पाटकर, आशीष पाटकर, नरेन्द्र चौरसिया, पप्पू माली, मुन्ना ताम्रकार, संतोष नामदेव, रामस्वरूप बरसैंया, कुलदीप अग्रवाल, नीरज भार्गव एवं भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। कुस्ती के दौरान ढोल नगाड़े बजते रहे एवं लोगों ने नागपंचमी का भरपूर लुत्फ उठाया।