मुख्य समारोह प्रात: 9 बजे से, कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण

स्टेडियम में तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप
छतरपुर। स्वतंत्रता दिवस का 75वां ध्वजारोहण समारोह कलेक्टर एवं मुख्य अतिथि शीलेन्द्र सिंह के आतिथ्य में मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय के पं. बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में शीलेन्द्र सिंह प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे, तत्पश्चात् राष्ट्रगान होगा, जिसके बाद ध्वज की सलामी ली जाएगी और परेड का निरीक्षण होगा। स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। यहां की सुरक्षा चाकचौबंद किए जाने के उद्देश्य से चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा। इस अवसर पर मुुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान रंगबिरंगे गुब्बारे नीलगगन में छोड़े जाएंगे। इस मौके पर हर्ष फायर एवं मार्च पास्ट की प्रस्तुति होगी। मुख्य अतिथि द्वारा परेड कमाण्डरों एवं टोली नायकों से परिचय प्राप्त करने के बाद श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले परेड दलों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।