आजादी के जश्न में मीसाबंदियों को द्वार-द्वार जाकर किया सम्मानित, परिजनों में छाईं खुशियां

स्वतंत्रता दिवस की आजादी के 75वें के मौंके पर छतरपुर शहर एवं तहसील के 11 मीसाबंदी लोकतंत्र सैनानियों को कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा द्वारा घर-घर जाकर शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। परिजनों से उनके हाल-चाल पूछे गए।
शहर के मिसाबंदी सैनानी के गरिमामय सम्मान के लिए जब कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक उनके घर पहुंचे तो परिजनों में अपार खुशी छाई तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। परिजनों ने देखा कि जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सम्मान करने के लिए उनके घर पहुंचे है तो उन्होंने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी और अवसर का लाभ लेते हुए घर के सदस्य के नाते क्या छोटे और क्या बड़े, सभी व्यक्तिियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान तो किया ही बल्कि उनके साथ सेल्फी भी ली।



इनका हुआ सम्मान
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मीसाबंदी लोकतंत्र सैनानी के लिए श्रीमती शकुन्तला पति स्व. प्रीतम सिंह चंदेल, श्रीमती विमला पति स्व. द्वारका प्रसाद तिवारी, परमानंद तनय धन्नूमल, श्रीमती गायत्री देवी पति स्व. जंग बहादुर सिंह परमार, मधुसूदन पित्रे तनय स्व. सदाशिवराव पित्रे, राजाराम सिंह रगौली, सुरेन्द्र कुमार तनय स्व. देवीप्रसाद तिवारी, रामकृपाल चौरसिया, कमला चतुर्वेदी पति स्व. बृजगोपाल चतुर्वेदी, जगदम्बा प्रसाद तनय स्व. विश्वनाथ निगम, सभी निवासी छतरपर शहर तथा ग्राम खड़गाय निवासी श्रीमती लल्लाबाई शर्मा का सम्मान किया गया।