डेली न्यूज़मध्यप्रदेश
जिला चिकित्सालय के नेत्र विभाग को मिली आधुनिक मशीनें
छतरपुर, राज्य शासन द्वारा जिला चिकित्सालय छतरपुर के नेत्र विभाग में नॉनकॉन्टैक्ट टोनोमीटर तथा स्लिट लैंप अत्याधुनिक मशीनें उपलब्ध कराई गई है। जिसके प्राप्त होने से मरीजों के कांच बिंदु से संबंधित प्रेशर की जांच एवं ऑटो रिफ्रैक्टोमीटर कम्प्यूटर के द्वारा चश्मों की अत्याधुनिक मशीनों द्वारा तत्काल जांच हो सकेगे। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जी.एल. अहिरवार द्वारा दी गई।