खास खबरडेली न्यूज़
अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहर के तर्ज पर एकत्रित होंगे कचरे, 8 कचरा सफाई वाहनों को दिखाई गई हरी झंडी
छतरपुर। प्रदेश में छतरपुर जिला एकमात्र ऐसा जिला है जहां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान तहत अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहरी क्षेत्रों की तर्ज पर कचरे की साफ-सफाई के लिए 8 विकासखण्डों के लिए 1-1 कचरा उठाने वाले वाहन की सुविधा मुहैया कराई। मुख्य अतिथि शीलेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव, भाजपा अध्यक्ष मलखान सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कलावती अनुरागी, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा द्वारा वाहनों को हरी झंडी दिखाई गई। वाहनों को ध्वजारोहण प्रांगण से गंतव्य की ओर रवाना किया गया