प्रधानमंत्री आवास योजना की मजदूरी सरपंच सचिव ने हड़पी
छतरपुर। जनपद पंचायत छतरपुर की ग्राम पंचायत अतरार में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रकाश खंगार तनय छोटेलाल खंगार का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्वीकृत हुआ था। उसमें मजदूरी घर के लोगों ने की थी परंतु ग्राम सचिव भूपत राजपूत एवं ग्रामसरपंच पति कल्लू यादव ने दूसरों के नाम पर मजदूरी की राशि डालकर निकाल ली है। मिली जानकारी के अनुसार धनीराम और मुन्नी लाल कुशवाहा के नाम यह मजदूरी की राशि डालकर निकाली गई है। आज इसकी शिकायत जिला पंचायत सीईओ अमर बहादुर सिंह से की तो उन्होने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। गौरतलब हो कि पूरे जिले में मनरेगा के अंतर्गत एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में चल रहे कामों में लगे मजदूरों की मजदूरी हड़पने का काम चल रहा है। जबकि भारत सरकार के निर्देश हैं कि मजदूरों की मजदूरी समय पर दी जाए परंतु शासन के आदेशों की सरपंच सचिव धज्जियां उड़ा रहे हैं।