डेली न्यूज़मध्यप्रदेशराजनीति
ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत में समर्थकों का शक्ति प्रदर्शन, मेंदोला, आकाश और हार्डिया सहित कई बड़े नेता नहीं पहुंचे
केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार आशीर्वाद यात्रा के लिए आए ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत में समर्थकों ने शक्ति प्रदर्शन किया। एयरपोर्ट परिसर की स्थिति यह थी कि वहां भारी भीड़ रही और इतनी धक्का-मुक्की हुई कि पुलिस को कार्यकर्ताओं को संभावना मुश्किल हो गया। कई बार पुलिस से झड़प भी हुई। भाजपा नगर इकाई का एक बड़ा धड़ा पूरे समय सिंधिया की अगुआई में लगा रहा, जबकि मंत्री उषा ठाकुर, विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, महेंद्र हार्डिया सहित दो नंबर विधानसभा के पूर्व पार्षदों और कार्यकर्ता नहीं पहुंचे। हालांकि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एयरपोर्ट पर सिंधिया को बुर्के देकर स्वागत किया और निकल गए।