खास खबरडेली न्यूज़
यूसी मेहरा बने छतरपुर के नए एसडीएम, अविनाश रावत हुए रिलीव

छतरपुर। अनुविभाग छतरपुर में विगत दो वर्षों से स्थाई एसडीएम नहीं टिक पा रहा है। जिसके चलते राजस्व प्रकरणों का निराकरण सही समय पर नहीं हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार अंडर ट्रासफर अविनाश रावत को कलेक्टर ने रिलीव कर दिया है। उनके स्थान पर जिला कलेक्ट्रेट में पदस्थ यूसी मेहरा को नया एसडीएम बनाया है। श्री मेहरा ने आज एसडीएम का पदभार ग्रहण कर लिया है। गौरतलब हो कि एसडीएम सपकाले के बाद से छतरपुर एसडीएम के पद पर कोई स्थाई रूप से एसडीएम नहीं बन पा रहा है। अब देखना है कि यूसी मेहरा कितने दिन तक एसडीएम बने रहते हैं।