वन क्षेत्र कटहरा से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे ट्रेक्टर ट्राली को वन विभाग ने पकड़ा
तत्वप्रकाश पाठक
वन विभाग द्वारा वन क्षेत्र अंतर्गत उत्खनन पर लगातार हो रही कार्यवाहियां
लवकुशनगर। वन रेंज लवकुशनगर के कटहरा बीट अंर्तगत सोमवार को रेत के अवैध उत्खनन की सूचना पर कटहरा बीट गार्ड दिलीप जाटव द्वारा मौके पर पहुंचकर देखा कि रेत का अवैध उत्खनन जंगल क्षेत्र में ही किया जा रहा है ट्रेक्टर वन क्षेत्र के अंदर पाए जाने पर बीट गार्ड ने वरिष्ठ अधिकारी को सूचना दी। बीट गार्ड की सूचना पर रेन्जर एस पी एस बुंदेला द्वारा मौके पर पर्याप्त वन अमला भेज कर ट्रैक्टर बिना नम्बर मैसी फर्गुसन 241 ष्ठद्ब को मय ट्रेक्टर ट्राली रेत सहित वाहन चालक अजय पिता गबुला अहिरवार निवासी ग्राम कटहरा से जप्त कर वन विभाग ने अपनी अभिरक्षा में सब रेंज लवकुशनगर में रखवाया गया है।कार्यवाही में चंदला डिप्टी रेंजर नंदराम प्रजापति,दिलीप जाटव बीट कटहरा,गुमान सिंह बीट लवकुशनगर, संतोष तिवारी बीट ज्योराहा,सुनील मिश्रा बीट छटी बम्होरी,नरेश त्रिवेदी बीट हर्रई, अजय गुप्ता बीट चंदला,कुबेर सिंह बीट ठकुर्रा, मोहनराम अहिरवार शामिल रहे।