लोन के चक्कर में महिला से अश्लील बातचीत करने वाले मैनेजर का ऑडियो वायरल, महिला ने की शिकायत पर नहीं हुई कार्यवाही
छतरपुर। शहर के टौरिया मोहल्ले में रहने वाली एक महिला ने एक बार फिर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मध्यांचल ग्रामीण बैंक नौगांव रोड पर पदस्थ मैनेजर केएन शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि मैनेजर ने उसे लोन दिलाने के नाम पर यौन संबंध बनाने का प्रलोभन दिया, उस पर दबाव बनाया और छेडख़ानी की।
महिला ने सबूत के तौर पर मैनेजर से बातचीत कर एक ऑडियो भी वायरल किया है जिसमें मैनेजर केएन शुक्ला महिला के साथ अश्लील बातचीत कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि यही महिला 3 अगस्त को भी एसपी ऑफिस पहुंची थी और तब मैनेजर के खिलाफ शिकायती आवेदन देकर उसने कार्यवाही की मांग की थी। तब महिला को कार्यवाही का भरोसा देकर महिला थाने भेज दिया गया था लेकिन आज तक महिला की शिकायत पर मैनेजर के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है। महिला ने आरोप लगाए हैं कि पुलिस इस गंभीर मामले में मैनेजर से साठगांठ कर कार्यवाही से बच रही है। महिलाओं से इस तरह बातचीत करने वाले मैनेजर को सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए।