श्रीनिवास शुक्ल जन्म शताब्दी समारोह का गरिमामयी आयोजन 19 अगस्त को
छतरपुर। बुंदेली धरा के कवि, कुशल अधिवक्ता, समाजसेवी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रांत संघचालक श्रीयुत श्रीनिवास शुक्ल का जन्म शताब्दी समारोह 19 अगस्त को मनाया जायेगा। यह गरिमामयी आयोजन बुंदेलखंड केशरी छत्रसाल स्मारक पब्लिक ट्रस्ट के तत्वावधान में ऑडिटोरियम में होगा। समारोह के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र संघसंचालक अशोक सोहनी होंगे। जबकि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल समारोह के मुख्य अतिथि होंगे द्य समारोह में श्रद्धेय शुक्ल जी की प्रथम काव्य कृति नीवशिला के द्वितीय संस्करण का विमोचन भी होगा। आयोजन समिति ने बताया कि श्रीयुत श्रीनिवास शुक्ल के जन्म शताब्दी समारोह का शुभारंभ 19 अगस्त को सुबह 11 बजे होगा। इस अवसर पर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी, सुरेश अग्रवाल, महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर के कुलपति प्रो. टीआर थापक, भारतीय धरोहर नई दिल्ली के निर्देशक कृपा शंकर तिवारी, गंगा विचार मंच नई दिल्ली के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. भरत पाठक, डॉ. अश्वनी कुमार बाजपेई, डॉ. राकेश मिश्रा उपस्थित रहेंगे। ज्ञात हो कि स्व. श्री श्रीनिवास जी शुक्ल सही अर्थो में बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने आजीवन साहित्य की सेवा की। उन्होंने अपनी लेखनी से सदा समाज को नई दिशा दी। साहित्य के अलावा उनका धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, शैक्षणिक एवं राजनैतिक क्षेत्र में किया गया योगदान अविस्मणीय है। आयोजन समिति के अध्यक्ष हरिप्रकाश खरे, सुरेंद्र शर्मा शिरीष, योगेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गुरुवार की शाम काव्य धारा समारोह का आयोजन होगा।